नमस्कार दोस्तों licplans.info पर आपका बहुत बहुत स्वागत है | इस वेबसाइट पर आपको LIC के Plans की Details Hindi में मिलेगी | आज हम बात करेंगे LIC के Lic New Endowment Plan के बारे में | जिसका प्लान नंबर है 914 | LIC ने इसे 1 फरवरी 2020 को launch किया है | LIC ने पुराने Plan No.814 में कुछ बदलाव के साथ इस LIC New Endowment Plan को लाया है | यह प्लान LIC का ऐसा Plan है जिसमे आप एक लम्बी अवधि तक पैसा इंवेस्ट कर सकते है | यहे एक रेगुलर प्रीमियम का Plan है जिसके अंदर आप जितने वर्ष का Plan लेंगे उतने समय तक प्रीमियम का भुक्तान करना होगा |यह एक Non-Linked प्लान है मतलब इस प्लान का Share Market से कोइ लेना देना नही है यह एक Risk फ्री Plans है | आएये इस Plan के बारे में पूरा जानते है |
1. LIC New Endowment Plan 914 प्लान कौन ले सकता है | ( Who Can Take This Plan ) 
इस LIC New Endowment Plan को लेने के लिए कम से कम 8 वर्ष उम्र होनी चाहिए | मतलब 8 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को यहे Plan नही दी जा सकता है | यह प्लान उस बच्चे को दी जा सकता है जिसने 8 वर्ष पुरे कर लिए हो | और ज्यादा से ज्यादा उम्र होनी चाहिए वो है 55 वर्ष ( nearest birthday ) मतलब 55 वर्ष 6 महीने से अधिक उम्र वाले को यहे Plan नही दिया जा सकता है |
Age
आयु Years
वर्ष Minimum Age
न्यूनतम आयु 8 Years
8 वर्षMaximum Age
अधिकतम आयु 55 Years
55 वर्ष
2. LIC New Endowment Plan 914 की अधिकतम परिपक्वता आयु ( Maximum maturity age )
75 वर्ष (nearest birthday) है | मतलब 55 वर्ष उम्र वाले व्यक्ति को 20 वर्ष से ज्यादा की पालिसी नही दी जा सकती है | उसी प्रकार 50 वर्ष वाले व्यक्ति को 25 वर्ष से ज्यादा की पालिसी नही दी जा सकती है मतलब इस Plan के अंतर्गत जो भी अवधि available है वो ही दी जा सकती है उसमे से उतनी ही अवधि की पालिसी दी जा सकती है |जिससे की प्लान की Maturity बीमा धारक की आयु 75 वर्ष पुरे होने तक हो जाये |
3. LIC New Endowment Plan 914 प्लान की अवधि | ( Plan Duration )
इस Plan के अंतर्गत 12 वर्ष से लेके 35 वर्ष तक का Term उपलब्द है | अर्थारत ये प्लान Term जेसे 5 वर्ष, 8 वर्ष, 10 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्द नही है | इस प्लान को कम से कम 12 वर्ष के लिए लिया जा सकता है | और आप ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष तक ले सकते हो |
Term Years
Minimum Plan Term
मिनियम प्लान टर्म 12 Years
12 वर्ष Maximum Plan Term
मैक्सिमम प्लान टर्म 35 Years
35 वर्ष
4. प्रीमियम भुगतान अवधि | (PPT)
यह एक रेगुलर प्रीमियम का प्लान है जिसके अंतर्गत आप जितने वर्ष का प्लान लेंगे उतने वर्ष तक आपको प्रीमियम का भुक्तान करना होगा | यदि आप 12 वर्ष का प्लान लेते है तो आपको 12 वर्षो तक प्रियमियम का भुक्तान करना होगा | आप 12 वर्ष से ज्यादा जेसे 15,20,25,30 वर्ष तक का LIC New Endowment Plan 914 भी ले सकता है | और ज्यादा से ज्यादा आप 35 वर्ष तक प्लान ले सकते है |
5. LIC New Endowment Plan – No.914 मिनिमम सम अस्सुरेड | ( Minimum Sum Assured )
इस प्लान के अंदर आप कम से कम 1 लाख तक का सम अस्सुरेड ले सकते है | और ज्यादा से ज्यादा आप कितना भी ले सकते हो | लेकिन यह आपकी इनकम के ऊपर निर्भर करेगा |
Sum Assured INR
Minumum Sum Assured
मिनिमम सम अस्सुरेड 1 ,00,000
1 लाख Maximum Sum Assured
मैक्सिमम सम अस्सुरेड No Limit
नो लिमिट
6. LIC New Endowment Plan – No.914 राइडर्स | ( Riders )
इस प्लान में आप अलग से कुछ एडिसनल प्लान्स ऐड करवा सकते हो |
प्लान रीडर का मतलब होता है Main प्लान के अलावा अतरिक्त बेनिफिट और इन राइडर को लेने के लिए अतरिक्त प्रियमियम का भुक्तान करना होता है |
-
अक्सिदटेल डेथ एंड दिस्लिबिलटी (Accidental Death and Disability Benefit Rider ) या एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर ( Accident Benefit Rider )
-
न्यू क्रिटिकल इलनेस बेन्फित ( New Critical Illness Benefit Rider )
-
न्यू ट्रेम अस्सुरांस राइडर ( New Term Assurance Rider )
- प्रिमेयम वैवर बेनिफिट राइडर ( Premium Waiver Benefit Rider ) – अगर आप यह प्लान आपके बच्चे के लिए ले रहे है तो आप यह राइडर जरुर ले | ताकि प्रीमियम पे करने वाले के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इस प्लान के अंतर्गत प्रिम्यम भुक्तान करने की आवश्कता ना पड़े | बाकि राइडर का चुनाव आप आपकी जरूर और बजट के अनुसार कर सकते है |
7. LIC New Endowment Plan – No.914 ग्रेस पीरियड | ( Grace Period )
ग्रेस पीरियड का मतलब है प्रिमयम को पे करने के लिए अतरिक्त समय जो प्रिमयम पे करने की Date निकलने के बाद जो प्रिमयम पे करने का अतरिक्त समय मिलता है उस ग्रेस पीरियड कहा जाता है | इस ग्रेस पीरियड के दोरान भी प्लान की पूरी कवरेज बनी रहती है | अगर इस ग्रेस पीरियड के अंदर क्लेम आता है तो lic उसका भुक्तान करती है
ग्रेस पेरोइड इस बात पर निर्भर करता है की प्रीमियम पेमेंट का कोनसा मोड आपने चुना है यदि बीमा धारक ने 1 वर्ष , 6 महीने , 3 महिना तो उन्हें ग्रेस पीरियड 30 दिनों का मिलता है
अगर बिमा धारक ने 1 महीने का मोड चुना है तो उसे 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है
Payment Mode Time
1 Year , 6 Month , 3 Month 30 Days
1 Month 15 Days
8. LIC New Endowment Plan – No.914 सरेंडर वेल्लू | ( Surrender Value )
इस प्लान के अंतर्गत 2 बर्ष के प्रियमियम का भुक्तान करने के बाद बीमा धारक बीमा को सरेंडर कर सकता है | लेकिन इस बात का ध्यान रखे की जब भी आप प्लान को सरेंडर करेंगे | आपको काफी नुकसान होगा | तो इसलिए प्लान लेते समय सोच समजकर उतनी ही सम अस्सुरेड का प्लान ले जिसका प्रीमियम भरने में आपको कोइ दिक्कत ना हो | और आपको पालिसी सरेंडर करने की आवश्यकता ना पड़े |
9 .LIC New Endowment Plan – No.914 लोन सुविधा | ( Loan Facility )
इस प्लान के अंदर लोन की सुविधा उपलब्द है | जो की प्लान के 2 वर्ष का प्रियिमयम भुक्तना करने के बाद मिलती है | लोन कितने का मिलेगा इस बात पर निर्भर करता है की प्लान कितने साल चला है और उसका सरेंडर वेलुले कितना है |
10. LIC New Endowment Plan – No.914 रिवाइवल ऑफ़ पालिसी | ( Revival of Policy )
रिविवल का मतलब होता है बंद पालिसी को वापस चालू करना | यदि आपने कुछ वर्ष तक पालिसी प्रीमियम का भुक्तान किया और उसके बाद प्रियमियम का भुक्तान करना बंद कर दिया | और आपकी पालिसी बंद हो गई या पेड उप वैल्यू पर चली गई | तो आप इस पालिसी को 5 वर्ष के अंदर कभी भी बकाया प्रियमियम का भुक्तान interest के साथ भरके चालू कर सकते है |
11. LIC New Endowment Plan – No.914 बोनस ( Bonus )
इस प्लान में LIC आपको दो प्रकार के बोनस देती है |
-
वेस्टेड सिंपल रेवेर्सिओनर्य बोनस ( Vested Simple Reversionary Bonus )
आपकी पालिसी जितने ज्यादा पीरियड तक चलेगी इस बोनस का amount उतना ही ज्यादा होगा |
- फाइनल एडिशनल बोनस ( Final Additional Bonus )
यह बोनस प्लान के 15 वर्ष पुरे होने के बाद ही या उससे अधिक अवधि के पालिसी के Maturity या पालिसी के अंतर्गत 15 वर्ष या उससे ज्यादा अवधि के बाद Death claim आने पर होता है
12 . पैड- उप वैल्यू ( Paid-Up Value )
यह इस Lic New Endowment Plan का एक बहुत अच्छा बेनिफिट है | जिसके अंतर्गत यधि बीमा धरक ने कम से कम 2 वर्ष या उससे अधिक प्रियिमियम का भुक्तान कर दिया हो | और उसके बाद किसी भी कारण वस प्रीमियम का भुक्तान करना बंद कर दिया हो तो भी इस प्लान का coverage खत्म नही होती | प्लान के सारे लाभ गटे हुए Sum Assured के साथ जरी रहेते है | दोस्तों बीमा धारक को पैड-उप वैल्यू की जानकारी होना बहुत जरुरी है | क्यों की अगर बीमा धरक बीमा प्लान का प्रीमियम नही भर पा रहा है | और इसे बंद करने की सोचा है | तो धारक बंद के बजाय बीमा को पैड-उप करवा सकता है |
नोट – बीमा पैड उप करवाने के बाद जो भी पेमेंट होगा वो पैड उप करवाने के समय नही वो पालिसी की Maturity पर मिलता है |
13. मतुरिटी एंड डेथ बेनिफिट ऑप्शन ( Maturity and Death Benefit Option )
इसमे Plan में दो option available है |
- लम्प सम पेमेंट ( Lump-Sum Payment )
इसमे Maturity and Death के पेमेंट का भुक्तान 1 बार में ही हो जाता है | अगर Maturity है तो पेमेंट बीमा धारक को होता है | अगर death benefit है तो इसका भुक्तान नॉमिनी को होता है वो भी एक साथ सारा पैसा मिलता है |
- इन इन्सटॉलमेंट ( In INSTALLMENT )
इसके अंतर्गत बीमा धारक चाहे तो Maturity या Death benefit के भुक्तान को 5 वर्ष , 10 वर्ष , 15 वर्ष तक Monthly, Quarterly , Yearly installment में ले सकते है | Maturity पर बीमा धारक को installment में पैसा मिलगा और death benefit में नॉमिनी को | इस option का चनाव केवल बीमा धरक कर सकते है वो जब चाहे तब इसमे बदलाव कर सकते है | नॉमिनी नही |
14. LIC New Endowment Plan 914 के टैक्स बेनिफिट ( Tax Benefit )
इस प्लान में जो भी प्रीमियम का भुक्तान होता है वो Income Tax Sec-80c के अंदर Exempted है
Maturity And Death Benefit – टैक्स फ्री होता है Sec 10 ( 10D ) मतलब प्लान के Maturity And Death Benefit पर किसी प्रकार का टैक्स नही लगेगा |
15. मतुरिटी एंड डेथ बेनिफिट बेनिफिट ( Maturity and Death Benefit Benefit )
-
मतुरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit )
बीमित राशि (Sum Assured) + वेस्टेड साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (Simple Reversionary Bonus) + अंतिम अतिरिक्त बोनस (Final Additional Bonus)
-
डेथ बेनिफिट बेनिफिट ( Death Benefit Benefit )
बीमित राशि (Sum Assured) + वेस्टेड साधारण प्रत्यावर्ती बोनस (Simple Reversionary Bonus) + अगर Death के समय प्लान को 15 वर्ष पुरे हो जाते है तो अंतिम अतिरिक्त बोनस (Final Additional Bonus) भी मिलेगा |
Lic New Endowment Plan 914 के कुछ example
Some FAQ about Endowment Plan
Yes,Because LIC New Endowment Very Good for Those People How want to do Money Saving And Also looking for a good plan for Insurance And LIC New Endowment Plan has both of Benefit | Therefore, This is Good Plans
if we talking about term plan – term plan we called pure life Cover plan there is no option of Money Saving | in term plan you will get full life cover and in endowment plan you can get both of things like – life cover + Saving plan